कोचिंग हब कोटा में एक नाबालिग नीट छात्रा की सूझबूझ से एक बड़ा अपराध टल गया। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर छात्रा को जाल में फंसाया, लेकिन छात्रा की सूझबूझ और उसकी बहन की सलाह ने उसे एक बड़ी मुसीबत से बचा लिया। घटना की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई, जहाँ छात्रा की मुलाकात 'आदि' नाम के एक युवक से हुई। युवक ने खुद को हिंदू बताया और कोटा आकर छात्रा से मिला। धीरे-धीरे वह छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ शहर से बाहर ले गया।
लेकिन फिर एक मोड़ आया। जब युवक अपने किसी रिश्तेदार से फोन पर बात कर रहा था, तो उसकी भाषा और बातचीत से छात्रा को शक हुआ। शक और डर के बीच छात्रा ने किसी तरह उसका फोन लिया और अपनी बड़ी बहन को फोन करके पूरी घटना बताई। बहन ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा।
थाने पहुँचने पर सच्चाई सामने आई- 'आदि' नाम का वह शख्स असल में रजाक निकला, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसकी उम्र 25 साल है। उसने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की योजना बनाई थी। कोटा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रजाक को गिरफ्तार कर लिया।बाल कल्याण समिति ने छात्रा की काउंसलिंग के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जाँच में जुटी है और इससे जुड़े बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
You may also like
वोट बिहार का और कारखाना गुजरात में, अब नहीं चलेगा ये खेल: प्रशांत किशोर
बुलडोज़र से उजड़े घर, भूख से तड़पते बच्चे, जमीअत की रिपोर्ट ने मचाई सनसनी!
अशोकनगर: श्रीआनन्दपुर ट्रस्ट में विवादों के चलते दो ट्रस्टी महात्मा निष्कासित
जब तक गांव स्वावलंबी नहीं होगा, तब तक देश मजबूत नहीं हो सकता : प्रहलाद सिंह पटेल
पेट नहीं, पेटी भरने में लगा है आज का मानव – मुनिश्री निरोग सागर महाराज