राजस्थान आवासन मंडल एक बार फिर आम आदमी के लिए किफायती नई आवासीय योजना लेकर आ रहा है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत अप्रैल और मई में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई आवासीय योजनाएं लांच की जाएंगी। इन योजनाओं में फ्लैट और स्वतंत्र आवास दोनों के विकल्प होंगे। इससे ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकेंगे। मंडल अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी आवासीय योजनाएं लांच करेगा। इनके अलावा मंडल जैसलमेर के निकट शाहजहांपुर और नीमराणा में भी नई आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इन योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने के लिए आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने अधिकारियों की अहम बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें
डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आवासन मंडल आम आदमी के आवास के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन नई योजनाओं से संबंधित सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करें और इनके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
बोर्ड जयपुर में 2 नई योजनाएं भी लाने जा रहा है
डॉ. शर्मा ने कहा कि आज भी आवासन मंडल प्रॉपर्टी में निवेश और मकान खरीदने के लिए लोगों की पहली पसंद है। हमें इस बार भी पहले स्थान पर बने रहने के लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे। हम भविष्य में भी बोर्ड के प्रति लोगों का विश्वास और रुझान बनाए रख सकते हैं। बोर्ड जयपुर के सेक्टर-26 प्रताप नगर और सेक्टर-5 मानसरोवर में विभिन्न आय वर्ग के लिए 2 नई योजनाएं भी लाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की संपत्तियों को चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाए जाएं ताकि उन पर कोई अवैध कब्जा न हो। अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें।
You may also like
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड ⑅
चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ⑅
कूलिंग और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी खामियों से जुंझ रही राजस्थान की एम्बुलेंस, लीक फुटेज में सामने आई बड़ी खामियां
इटावा में पत्नी और किरायेदार ने मिलकर की इंजीनियर की हत्या
महाराष्ट्र में इंस्टाग्राम विवाद के चलते नाबालिग की हत्या