कोचिंग सिटी कोटा में एक नीट छात्रा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहाँ लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें यूपी के एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की। इसके बाद वह उसे धोखे से कोटा से बाहर ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में लड़की को शक हुआ तो उसने अपनी सूझबूझ से खुद को आरोपी के चंगुल से बचाया और सीधे थाने पहुँच गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि आदि बनकर दोस्ती करने वाला असल में रजाक था। पुलिस ने आरोपी को थाने में बिठा लिया, जिसके बाद कोटा पुलिस आरोपी युवक रजाक को गिरफ्तार कर कोटा ले आई। नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहाँ समिति के पदाधिकारियों ने लड़की की काउंसलिंग की और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।
रास्ते में लड़की का सिम कार्ड तोड़ दिया गया
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लड़की प्रतियोगी परीक्षा नीट की तैयारी कर रही है। कोचिंग छात्रा की इंस्टाग्राम पर आदि नाम के युवक से जान-पहचान हुई थी। राजस्थान से बाहर का रहने वाला युवक कोटा में छात्रा से मिलने आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। रास्ते में युवक ने छात्रा के मोबाइल का सिम कार्ड तोड़ दिया ताकि कोई उनका पता न लगा सके। लेकिन जब आदि अपने घर से किसी से बात कर रहा था, तो छात्रा को आदि पर शक हुआ। क्योंकि आदि जो भाषा बोल रहा था, वह उसकी भाषा से अलग थी। जिससे छात्रा को शक हुआ कि वह मुस्लिम है। जबकि युवक ने छात्रा को अपना नाम आदि बताया था।
बड़ी बहन की सलाह पर छात्रा बच गई
छात्रा ने किसी तरह आदि से मोबाइल लिया और अपनी बड़ी बहन से बात करके पूरी बात बताई। इसके बाद बड़ी बहन ने उसे तुरंत मदद के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। जहाँ छात्रा ड्राइवर की मदद से पुलिस स्टेशन पहुँची और जब उसने पूरी घटना बताई, तो युवक आदि की असलियत सामने आई कि वह आदि नहीं बल्कि रजाक है। मुस्लिम धर्म से यह भी पता चला कि युवक रजाक ने अपनी उम्र 18 साल बताई थी, लेकिन उसकी उम्र 25 साल है। वह छात्रा को धोखा देकर अपने साथ ले जा रहा था।
You may also like
पुलिस ही बन गई लुटेरी गैंग! युवक का अपहरण कर लूटी गई क्रिप्टो करेंसी, जांच में हुआ खुलासा
सरकार का बड़ा फैसला: लिपिक भर्ती घोटाला मामले में पूरे प्रदेश में जांच के आदेश, फर्जीवादा करने वालो में मचा हड़कंप
'इंदौर', लगातार आठवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर
छत्तीसगढ़ के सात शहरों को मिला राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मान, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
डीआरडीओ विकसित करेगा अगली पीढ़ी का स्वदेशी अवाक्स सिस्टम, केंद्र की मंजूरी