जिला विशेष टीम की सूचना पर संगरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को चिट्टा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन (चिट्टा) की खेप के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। पिछले एक माह में जिला पुलिस तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त कर चुकी है। जिला पुलिस अधीक्षक हरीशचंद्र यादव ने बताया कि संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ भारत माला रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की।
इस दौरान टाटा टियागो कार आरजे 31 सीबी 1273 को रुकवाकर चालक व उसके साथी से पूछताछ की गई। संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 418.45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान वार्ड 4 तलवाड़ा झील निवासी समीर खान उर्फ सैम व वार्ड 5 नई खुंजा जंक्शन निवासी साजिद खान उर्फ सैजू के रूप में हुई। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में संगरिया थाने के एसआई प्रमोद कुमार, एचसी कालूराम, कांस्टेबल मनोज, राजेंद्र व संजय शामिल थे। कांस्टेबल साहबराम व देवकरण डीएसटी की विशेष भूमिका रही। जबकि डीएसटी हनुमानगढ़ व नोहर सेक्टर प्रभारी लाल बहादुर चंद्र का विशेष सहयोग रहा।
सप्लायर की जांच
एसपी हरीशचंद्र यादव ने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। आरोपियों ने मादक पदार्थ कहां से खरीदा था और कहां डिलीवर करना था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
You may also like
Political Power Of Uddhav And Raj Thakerey: अकेले दम पर महाराष्ट्र की सियासत में कद्दावर नहीं बन सके उद्धव और राज ठाकरे, जानिए क्या रहा दोनों का सफरनामा?
Chaturmas 2025 : 6 जुलाई से चातुर्मास प्रारम्भ, भगवान श्रीहरि विष्णु का योग निद्रा काल है चातुर्मास
'वॉर 2' पर बोले अनुपम भट्टाचार्य, 'यह करियर का नया मोड़'
अचानक कार्डियक डेथ के खतरे को पहचानने में मददगार नई एआई तकनीक
पटना में उद्योगपति खेमका की हत्या दुखद, कानूनअपराधियों को बख्शेगा नहीं: नीरज कुमार