Next Story
Newszop

RTO इंस्पेक्टर को वाहन से कुचलने के बाद मचा हड़कंप! विभाग ने किया कार्य बहिष्कार, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Send Push

कोटा में चालान कटने से नाराज एक चालक ने आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। अब इस मामले में बवाल मच गया है। आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बलवाल की मौत के मामले में कोटा में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। परिजन भी प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। 

इंस्पेक्टर नरेश को शहीद का दर्जा दिया जाए और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि नरेश ड्यूटी पर अपना काम कर रहे थे। उन्होंने जब ओवरलोड ट्रेलर का ऑनलाइन चालान काटा तो रंजिश के चलते चालक ने उनके ऊपर ट्रेलर चढ़ा दिया। हमारी प्रशासन और सरकार से मांग है कि आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश को शहीद का दर्जा दिया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। परिवहन विभाग में कार्य का बहिष्कार कर दिया गया है। 

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हमारे परिवार के इंस्पेक्टर नरेश की दुर्घटना में मौत हो गई है। परिवहन विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित परिवार के लिए जो भी मांगें होंगी, परिवहन सेवा संघ की ओर से सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। आपको बता दें कि कल शाम गोपालपुरा माताजी के पास वाहनों की जांच कर रहे आरटीओ इंस्पेक्टर पर ट्रेलर चालक ने ट्रेलर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now