राजकीय बालिका विद्यालय नापासर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्राओं ने सामाजिक जिम्मेदारी, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देने वाला आंदोलन है। इससे विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है।
शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही छात्राओं ने ‘स्वस्थ शरीर, स्वच्छ पर्यावरण’ विषय पर नारे और पोस्टर भी बनाए।
शिविर में विशेषज्ञ वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल साक्षरता पर भी उपयोगी सत्र लिए। उन्होंने छात्राओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहनलाल चौधरी ने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे जाकर जीवन के व्यावहारिक अनुभव सिखाती है। सेवा ही सच्ची शिक्षा है, और इसी के माध्यम से विद्यार्थी सशक्त नागरिक बनते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार ने शिविर की सफलता पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया।
इस एकदिवसीय शिविर ने न केवल छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास भी कराया।
You may also like

Bihar Board Date Sheet 2026: बिहार चुनाव नतीजों के तुरंत बाद आएगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? जानें

प्रयागराज: मुठभेड़ में गौतस्कर गोली लगने से घायल, तमंचा कारतूस बरामद

कोटा में स्कूल वैन और बोलेरो की टक्कर में दाे छात्राओं की मौत, 12 बच्चे घायल

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

कोटा ग्रामीण पुलिस की मानवीय पहल, दो मिनट के वीडियो में देंखे 140 गुमशुदा लोगों को परिवारों से मिलवाया — दीपावली से पहले घरों में लौटी खुशियां





