राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन इसके बावजूद भी भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसीबी को लगातार परिवादियों की ओर से शिकायतें मिल रही हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत का सौदा करने से भी नहीं कतरा रहे हैं।
ताजा मामला भरतपुर से आया है, जहां बिजली विभाग के एक अधिशासी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि भरतपुर में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अविनाश सोनी ने परिवादी से 36 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. सौदा 30 हजार रुपए में तय हुआ था। लेकिन परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी, जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता को ट्रैप कर रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी ने जानकारी दी है कि अधिशासी अभियंता अविनाश सोनी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में उनसे 36 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, जिसका सौदा 30 हजार रुपए में तय हुआ था। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन करवाया, जिसमें 15 हजार रुपए लिए गए। वहीं, ट्रैप कार्रवाई कर अधिशासी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।भरतपुर एसीबी के एएसपी अमित यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। अब अधिशासी अभियंता अविनाश सोनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की टीम अब इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
You may also like
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म
पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
भोपालः 11 वर्षीय साली से सात माह तक दुष्कर्म करने वाले जीजा को 20 साल की सजा