अगली ख़बर
Newszop

फरसो गांव में बंजारा समाज ने आयोजित की अन्नकूट प्रसादी — दिनभर श्रद्धालुओं की रही भीड़, गूंजे भजन और जयकारे

Send Push

उपखंड क्षेत्र के फरसो गांव में सोमवार को बंजारा समाज के नवयुवकों की ओर से बाबा लखीशाह चौक पर भव्य अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता के इस आयोजन में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। पूरे गांव में भक्ति, संगीत और जयकारों की गूंज सुनाई दी।

🙏 भक्ति और समाजसेवा का संगम

बाबा लखीशाह चौक पर समाज के युवाओं ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन और मंगलाचरण से हुई। इसके बाद अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और बाबा लखीशाह से परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

👥 श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें

सुबह से ही आसपास के गांवों से श्रद्धालु फरसो पहुंचे। दोपहर तक सैकड़ों लोगों की भीड़ चौक पर उमड़ आई। युवाओं ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने, भोजन और पेयजल की सुव्यवस्थित व्यवस्था की।
मंच से भजन मंडलियों ने बाबा लखीशाह की महिमा का बखान करते हुए भक्ति रस का माहौल बना दिया।

🌿 युवाओं ने निभाई जिम्मेदारी

कार्यक्रम के आयोजक बंजारा समाज के नवयुवक थे, जिन्होंने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन की तैयारियां कीं। समाज के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी सहयोग दिया। युवाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और परंपरा के संरक्षण का प्रतीक हैं।

🏵️ अन्नकूट प्रसादी का विशेष महत्व

हिंदू परंपरा में अन्नकूट उत्सव का विशेष स्थान है। यह दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु भगवान को विभिन्न प्रकार के पकवान अर्पित कर समाज में प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं।

🎶 भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

शाम को आयोजित भजन संध्या में भक्ति गीतों और ढोलक-झांझ की थाप पर श्रद्धालु झूम उठे। पूरे माहौल में धार्मिक उत्साह और सामूहिकता की झलक देखने को मिली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें