जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गुजरात के बनासकांठा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सगाई के बहाने एक ग्रामीण से लाखों रुपए व चांदी के जेवरात हड़प लिए थे। तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार थानाधिकारी निम्ब सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
यह थी पूरी बात.
पुलिस के अनुसार बिशनगढ़ थाने में 2 मई को मामला संख्या 51/2025 दर्ज किया गया। याचिकाकर्ता तेजाराम पुत्र प्रभुजी माली (उम्र 66 वर्ष), निवासी आयला ने रिपोर्ट दी कि पोपटभाई पुत्र खीमाजी माली, निवासी जोरापुरा, भादली, तहसील दांतीवाड़ा, जिला बनासकांठा (गुजरात) ने अपनी पुत्री की सगाई याचिकाकर्ता के पुत्र सुरेश से करने की बात कही थी। इस जाल में फंसकर आवेदक ने कुल 4,70,000 रुपए नकद और 700 ग्राम चांदी के आभूषण आरोपियों को सौंप दिए। बाद में आरोपी ने बातचीत बंद कर दी और संपर्क भी तोड़ दिया। आवेदक को धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच कर उसकी लोकेशन का पता लगाया। इसके अलावा, एकत्रित जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान और वर्तमान ठिकाने की पुष्टि की गई। बाद में पुलिस टीम ने गुजरात के बनासकांठा जिले के जोरापुरा गांव में छापा मारकर आरोपी पोपटभाई पुत्र खीमाजी माली (47) को गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्यवाही जारी है।
पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि उसके खिलाफ अन्य मामलों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। इसके अलावा लूटे गए पैसे और जेवरात की बरामदगी को लेकर भी जांच चल रही है।
You may also like
RBSE 10th Result 2025 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कहां-कहां ऑनलाइन चेक कर सकते है परिणाम
मेडप्लस हेल्थ की परिचालन आय जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत घटी
विराट से लेकर जेम्स विंस तक, एक टी-20 टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Samsung ने किया बड़ा धमाका! Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स देख कर कहेंगे 'वाह!'
हिसार : 190.49 लाख रुपये से बनेगा आदमपुर मंडी में आरसीसी रोड : भव्य बिश्नोई