दौसा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 175 गांवों में पूरी हो चुकी योजनाओं का संचालन 2 माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत योजना के संचालन के लिए वाल्वमैन, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर लगाए जा सकेंगे। वहीं, पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, पंप सेट, मोटर मरम्मत आदि कार्य किए जा सकेंगे।
इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत इन गांवों में पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ग्राम पंचायतों ने इन योजनाओं को अपने अधीन नहीं लिया है। ऐसे में अधिकांश योजनाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसे देखते हुए विभागीय ओएंडएम नीति बनने तक योजनाओं के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का संचालन दो माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इसकी स्वीकृति जारी हो सकती है।
जल जीवन मिशन के तहत 175 पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं का संचालन व रख-रखाव ग्राम पंचायतों को करना है, लेकिन सरपंचों ने इन योजनाओं के संचालन का जिम्मा नहीं लिया। इस कारण अधिकांश योजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। अब गर्मी को देखते हुए दो माह तक योजनाओं का संचालन जलदाय विभाग करेगा। इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
You may also like
भारत का पाकिस्तान पर फिर सख्त ऐक्शन, 24 घंटे में हाई कमीशन के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश
जापान को चाहिए 4 लाख विदेशी छात्र, जानें भारतीय छात्र किन यूनिवर्सिटीज में ले सकते हैं एडमिशन
राजस्थान SI भर्ती 2021 पर सब-कमेटी की बैठक में तय हुआ भविष्य का खाका, सरकार को सौंपी रिपोर्ट
मुंबई से लेकर केरल तक ये हैं भारत के 8 सबसे प्राचीन गणेश मंदिर! कहीं मिटते हैं रोग तो कहीं बुराइयां, वीडियो में जाने चमत्कारी इतिहास
रूपारेल नदी को फिर से जीवन देने की पहल, जिला कलेक्टर ने बारा बियर पर किया मौके का निरीक्षण