बीती रात अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये के कपड़े जल गए। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दुकानदार को सूचना दी। दुकान मालिक वहां पहुंचा और लोगों की मदद से बिजली की सप्लाई कटवाई।
फिर लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि तब तक दुकान में रखे ज्यादातर कपड़े जलकर राख हो चुके थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार शंकर बैरागी ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उसकी बालाजी वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है। इसमें करीब 10 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अन्य दिनों की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर आ गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
तब मैं (दुकानदार) मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई कटवाई। फिर किसी तरह ताला खोलकर दुकान खोली। उसमें रखे अधिकांश कपड़े जले नजर आए, फिर लोगों की मदद से पास से मोटर चलाकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि यही उसका रोजगार का एकमात्र साधन था। दुकान में आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है।
You may also like
IPL 2025, CSK vs RR Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
Bank Job: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए 29 मई तक ही किया जा सकता है आवेदन
Sports News- रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान, दो साल से टेस्ट टीम से थे बाहर
अक्षय कुमार की 'भूत बांग्ला' की शूटिंग पूरी, वामिका गब्बी के साथ साझा किया BTS वीडियो
Vat Amavasya : ज्येष्ठ माह में दो बार क्यों मनाया जाता है वट सावित्री व्रत, जानिए इसके पीछे की पौराणिक मान्यता