झालावाड़ की सुनेल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सलोतिया रोड पर पाऊखेड़ी के पास नहर के पास एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है।
पुलिस ने ट्रक से 1 क्विंटल 75 किलो अफीम निर्मित डोडा चूरा बरामद किया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के आगर जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी निवासी सलाम शाह (30) को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 27 लाख रुपए है। साथ ही जब्त ट्रक की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ऋचा तोमर के अनुसार यह कार्रवाई थानाधिकारी विष्णु सिंह जाब्ते के नेतृत्व में की गई। पुलिस अब मादक पदार्थ तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त को लेकर गहनता से जांच जारी है। इस कार्रवाई में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण और हेड कांस्टेबल दुष्यंत की अहम भूमिका रही।
You may also like
हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
आधी रात को कमरा नंबर 134 में क्या हुआ? पिछली घटना के ठीक 13वें दिन IIT खड़गपुर में आसिफ की मौत
आलिया भट्ट की फिल्म 'अल्फा' में हुई मानुषी छिल्लर की एंट्री, इस खास रोल में आएंगी नजर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक रणनीति असल में क्या है?
Instagram स्टोरी पर कम वोट मिलने से भड़का युवक, बेरहमी से कर दी दोस्त की हत्या! 〥