Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर राजस्थान के नेताओं ने लिखा 'भारत माता की जय', पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सेना के शौर्य को दि सलामी

Send Push

पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है, जिसके तहत कई आतंकियों और उनके आकाओं के मारे जाने की खबर है। भारत सरकार की इस कार्रवाई से पूरे देश में जश्न का माहौल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर 'ऑपरेशन सिंदूर' हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट करते हुए 'भारत माता की जय' लिखा। उन्होंने लिखा, 'शौर्य तेज: संयमश्च, यत्र भारत सैनिक:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारत माता।'

गहलोत ने कार्रवाई का स्वागत किया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पाकिस्तान पर भारत के हमले के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट करके आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। जो माहौल बना था, उसमें जवाबी कार्रवाई अपरिहार्य थी। सौभाग्य से राहुल गांधी ने पूरे विपक्ष के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर भरोसा दिखाया। यह एकता बहुत बड़ी ताकत है, जब पूरा देश एक आवाज के साथ आता है, तो आधी लड़ाई पहले ही जीत ली जाती है। और ठीक वैसा ही हुआ।'

राजे-बैरवा-कुमारी ने सेना के पराक्रम को किया सलाम
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर 'भारत माता की जय' लिखकर सेना के पराक्रम को सलाम किया है। वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने 'जय हिंद! जय हिंद की सेना!' लिखकर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया है। एक्स.

गोविंद डोटासरा ने कहा- 'हम सब साथ हैं'
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, 'पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की, उसके बाद से ही देशभर में लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आज हम सब भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं और हम सब साथ हैं। ऐसे समय में हमारी राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्री गुजरात की बजाय राजस्थान में होने चाहिए।'

'सवाल उठाने वालों को भी सबूत मिल गए हैं'
राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया। आतंकियों ने लोगों से नाम पूछे और उन्हें गोली मार दी। आज ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना ने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है। मिसाइल हमले करके भारत ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी है। जो लोग सबूत मांगते थे, उन्हें अब सबूत भी मिल गए हैं। इसे कहते हैं नया भारत।'

Loving Newspoint? Download the app now