टोंक के बहुचर्चित समरावता थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी तीसरी ज़मानत याचिका मंज़ूर कर ली, जिसके बाद जयपुर में उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। नरेश मीणा की ज़मानत की खबर मिलते ही जयपुर के त्रिवेणी नगर इलाके में बड़ी संख्या में समर्थक जमा हो गए, जहाँ आतिशबाजी की गई और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इज़हार किया गया। समर्थकों का उत्साह इतना ज़्यादा था कि पूरे इलाके में नारेबाजी और जश्न का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा सोमवार को जेल से बाहर आएँगे, जिसके लिए समर्थकों ने उनके भव्य स्वागत की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा
13 नवंबर 2024 को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा पर टोंक ज़िले के समरावता गाँव में ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने का आरोप है। इस घटना के बाद इलाके में आगजनी, तोड़फोड़ और भारी तनाव फैल गया। प्रशासन को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा।
तीसरी कोशिश में राहत
नरेश मीणा ने पहले 14 फरवरी और फिर 30 मई को राजस्थान हाईकोर्ट में ज़मानत की अर्ज़ी लगाई थी। लेकिन दोनों बार कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। अब जस्टिस प्रवीर भटनागर की कोर्ट ने तीसरी ज़मानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें राहत दे दी है। नरेश मीणा के समर्थक उनकी ज़मानत को उनकी राजनीतिक वापसी की शुरुआत मान रहे हैं। अगले 48 घंटों में समर्थकों का भारी जमावड़ा लगने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन भी इसे लेकर सतर्क है।
You may also like
'क्या ये 10 ओवर पुराना बॉल है?', LIVE MATCH में अंपायर से भिड़े DSP सिराज; देखें VIDEO
बारिश में पूर्वी सिंहभूम ने रांची को छोड़ा पीछे, रांची दूसरे स्थान पर
कविता और उसकी सहेली के पिता के बीच का अनोखा रिश्ता
82 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री की अनोखी आस्था: हनुमान चालीसा का पाठ
दिल्ली की नाइटलाइफ: 5 बेहतरीन जगहें जो आपको जरूर देखनी चाहिए