राजधानी जयपुर में आज भी वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज आगरा जाएंगे। आगरा से लौटने के बाद वे जयपुर के सिटी पैलेस पहुंचेंगे। यहां सिटी पैलेस में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका स्वागत करेंगी।
जयपुर एयरपोर्ट से जेएलएन मार्ग होते हुए चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल तक सामान्य यातायात सुबह 7.45 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान पूरी तरह बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर समानांतर रूट टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ को डायवर्ट किया जाएगा।
जेडीए चौराहा से रामनिवास बाग होते हुए जेएलएन मार्ग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार तक सामान्य यातायात को आवश्यकता पड़ने पर अपराह्न 3.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पृथ्वीराज रोड, एमआई रोड, गोविंद मार्ग, एमडी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, गणगौरी बाजार, जलेब चौक से समानांतर मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस के अनुसार इन मार्गों पर स्थित परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेना चाहिए।
जेडी वेंस आज आगरा जाएंगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे। ताजमहल का दीदार करने के बाद वे दोपहर 1:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे उनका सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका सिटी पैलेस में स्वागत करेंगी। यहां उनका लंच करने का कार्यक्रम है।
You may also like
गुजरात के सुरेन्द्रनगर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से नीचे उतरे, जनहानि नहीं
मां का DJ पर नाचना बर्दाश्त न कर सका बेटा: बार-बार रोकता रहा, नहीं मानी तो…, ♩
प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिया गया फैसला
भारत व सऊदी अरब ने संयुक्त बयान में आतंकवाद पर दिखाया कड़ा रुख
BAN vs ZIM: ब्लेसिंग ने झटके 9 विकेट, जिम्ब्बावे ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त