पाली पुलिस को जब सूचना मिली कि यहां एक सुनसान मकान है जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां चल रही हैं, तो पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां से दो युवतियां और 6 लड़के मिले, जिन्हें थाने लाया गया और जब पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां दो युवक चोरी-छिपे देह व्यापार चला रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया और एक मुंबई निवासी हंसराज शाह और दूसरे ब्यावर निवासी कालू मेहरात को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
इसकी सूचना पाली सिटी सीओ उषा यादव को मिली, जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम के साथ यहां छापा मारा. पाली में यह पूरा काम व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चल रहा था। पूछताछ में पता चला कि दो युवक यहां चोरी-छिपे देह व्यापार चला रहे थे। वे खुद ही ग्राहक भी लाते थे। पाली सिटी सीओ उषा यादव की मानें तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में एक सुनसान मकान में देह व्यापार चल रहा है। जहां दो युवक चोरी-छिपे युवतियों को लाते हैं और यहां दिनभर युवकों का आना-जाना लगा रहता है। इसकी गुप्त रूप से पुष्टि की गई। खबर की पुष्टि होने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी। मकान खोला गया तो अंदर दो युवतियां, 4 युवक और दो संचालक मिले। दो संचालकों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एक साल से चल रहा था यह अवैध काम
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक पिछले एक साल से यहां देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा था, जिस पर वे युवकों को युवतियों के फोटो भेजते थे। दोनों पाली समेत राज्य के बाहर से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराते थे। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वे सुनसान इलाके में स्थित मकान में यह अवैध धंधा करते थे।
You may also like
देश में सारे वाहन चालकों के लिए फिर बदला सिस्टम, FASTAG ख़त्म और अब लगवाना होगा GNSS. फ्री में पार होगा टोल प्लाजा ⤙
Renault Duster Hybrid and Bigster Hybrid Could Shake Up Indian Market: Full Details Inside
अशोक पंडित ने पहलगाम हिंसा में मारे गए शैलेश की पत्नी से मांगी माफी, बोले- 'मैं गूंगा हो चुका हूं'
आज इस अंक वाले लोगो पर बरसेगी विष्णु भगवान की कृपा, मिलेगी सरकारी नौकरी
सामाजिक न्याय विभाग ने भिखारियों और बेघरों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर किया मंथन