औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के गांवों में प्रॉपर्टी डीलर बिना भूमि रूपांतरण कराए कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर आम लोगों को ऊंचे दामों पर प्लॉट बेच रहे थे। इस संबंध में बुधवार को अधिकारियों ने नीमराणा के कोलीला जोगा व माजरा काठ में 18 बीघा कृषि भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।बीडा के सहायक अभियंता राजेश यादव ने बताया कि नीमराणा के कोलीला जोगा व माजरा काठ में प्रॉपर्टी डीलर अशोक सैनी, राकेश यादव, धर्मराज यादव, राजवीर यादव व अन्य लोग भूमि रूपांतरण कराए बिना यहां सड़क बनाकर प्लॉट बेच रहे थे।इस संबंध में पूर्व में प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कृषि भूमि का रूपांतरण नहीं कराया। इसके चलते बुधवार को चार बुलडोजर चलाकर अवैध प्लॉटिंग व कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। प्रॉपर्टी डीलरों ने 18 बीघा कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनियां विकसित करने की योजना बनाई थी। लेकिन टीम ने उन्हें ध्वस्त कर दिया।
कर रहे थे घाटा
बीडा अधिकारियों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर आम लोगों को 13-15 हजार रुपए प्रति वर्ग गज की दर से प्लॉट बेच रहे थे। साथ ही 18 बीघा कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर बीडा को 3 करोड़ 60 लाख रुपए का राजस्व घाटा पहुंचा रहे थे।
90ए की कार्रवाई निरस्त कराकर कर रहे थे प्लॉटिंग
इससे पहले राजस्व विभाग कोलीला जोगा में सड़क किनारे हो रही अवैध प्लॉटिंग पर 90ए के तहत कार्रवाई कर रहा था। इस पर भूमि स्वामी ने प्लॉटिंग के लिए लगाए गए खंभे व अन्य सामान हटा दिए थे और कहा था कि वह अवैध प्लॉटिंग नहीं कर रहा है। इसके बाद राजस्व विभाग ने 90ए की कार्रवाई निरस्त कर दी, जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर यहां प्लॉटिंग कर रहे थे और सड़क बनाकर प्लॉट बेच रहे थे।
You may also like
6, 4, 6, 4, 4- राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO
दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर: SSC परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
राजस्थान में 600 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना
प्लेन में फेरी वाला: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो
Ishaan Khatter और Bhumi Pednekar की 'The Royals' में दर्शकों का पसंदीदा जोड़ा