कांग्रेस नेता अमीन पठान ने गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उनका कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार पर्ची से बनी है। ये काम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इन्हें विदाई देना ज़रूरी है।
'मुख्यमंत्री जी, 15 तारीख से पहले, धमाचौकड़ी, धमाचौकड़ी...'
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक पत्रकार मित्र मुझसे कह रहे थे कि मोदी जी को मीडिया के सामने रोना चाहिए। मैंने कहा कि इसका मतलब यह मान लीजिए कि यह सरकार 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि कोई मुझसे यह भी कह रहा था कि मुख्यमंत्री जी, 15 तारीख से पहले, धमाचौकड़ी, धमाचौकड़ी....
'अमीन पठान सरकार से नहीं डरते'
इस दौरान उन्होंने अमीन पठान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं जूली जी से पूछ रहा था कि ऐसा कौन है जो सरकार से नहीं डरता। तो एक ही नाम सामने आया, अमीन पठान। इसीलिए आज राहुल गांधी और खड़गे जी के निर्देश पर उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
"हम सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे"
डोटासरा ने कहा कि हम सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे। हम जनता के मुद्दों पर उन्हें घेरेंगे। हम उनकी नींव हिला देंगे। यह सरकार न तो शहीदों के पास जा पा रही है। न ही बच्चों को सांत्वना देने जा पा रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। जब बजट सत्र आएगा, तो हम इस सरकार का डर भुला देंगे। यह सरकार घुटनों के बल आ जाएगी।
You may also like
GST का असर: 35km का माइलेज देने वाली Maruti Alto K10 हुई सस्ती, जानिए किस वैरिएंट पर मिलेगी सबसे ज्यादा बचत
सिर्फ़ धूप ही नहीं इन वजहों से भी हो सकता है स्किन कैंसर, ये हैं इनके लक्षण
7 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
राष्ट्रीय प्रतीक को अपमानित करने वालों को मिलेगी सजा : संजय जायसवाल
मार्केट आउटलुक: टैरिफ, महंगाई, एफआईआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान