कक्षा 9वीं और 11वीं की राज्य स्तरीय कॉमन परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 2 और 3 मई को होने वाली परीक्षा को 7 से 10 मई के बीच कराने का निर्णय लिया है। पहली बार कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ हो रही है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर जो 2 मई को सुबह 7:45 से 11:00 बजे तक होना था, अब 7 मई को उसी समय पर होगा। इसी तरह कक्षा 9वीं का स्वास्थ्य शिक्षा का पेपर अब गुरुवार 8 मई को सुबह 7:45 से 11:00 बजे तक होगा।
इसी तरह कक्षा 11वीं के पेपर में भी बदलाव किया गया है। कक्षा 11वीं का कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन और इतिहास का पेपर जो 2 मई को होना था, अब 7 मई को सुबह की पारी में होगा। इसी तरह ग्यारहवीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर जो 3 मई को होना था, अब शनिवार 10 मई को सुबह की पाली में होगा। सुबह की पाली का समय 7:45 से 11:00 बजे तक है। यह बदलाव क्यों किया गया है? इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए बोर्ड पैटर्न की परीक्षाएं आयोजित की थीं, इसमें भी बार-बार बदलाव किया गया था।
You may also like
मानवता पर प्रहार कर रहा आतंकवाद, जनता एकता से देगी जवाब : कांग्रेस
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने किया व्यापार बंधु की बैठक, त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश
विकसित भारत के संकल्प में उपयोगी साबित होगा वक्फ में सुधार: सहजानन्द राय
स्वार्थ और तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने किया संविधान से खिलवाड़: विष्णुदत्त शर्मा
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से 26 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी