सवाई माधोपुर जिले में इस बार हुई भारी बारिश से लंबे समय से सूखे पड़े बांध लबालब हो गए हैं। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं। बांधों के भर जाने के बाद अब किसानों को रबी की सिंचाई के दौरान पानी की कमी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश के बाद जलाशयों और बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित 18 बांधों में से वर्तमान में 5 बांध पानी की आवक से लबालब हैं। शेष बांध लबालब होने के कगार पर हैं।
इन पर चल रही चादर
वर्तमान में जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों में चादर चल रही है। इनमें ढील बांध में 1 फीट 6 इंच, देवपुरा में 1 इंच, भगवतगढ़ में 1 इंच, नागोलाव में 3 इंच और गंडाल बांध में 1 इंच चादर चल रही है।
ये बांध भी भरने को आतुर
जिले का मानसरोवर बांध भी भरने को आतुर है। बांध में 28 फीट 3 इंच, गलई सागर में 18 फीट 3 इंच और सूरवाल में 14 फीट पानी आ चुका है। आने वाले दिनों में बारिश के साथ ये बांध भी लबालब हो जाएँगे।
You may also like
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग