हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे की इज्जतनगर मंडल ने झांसी और लालकुआं के बीच वीरांगना लक्ष्मीबाई समर स्पेशल ट्रेन 04181 चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन 24 जून से हर मंगलवार को झांसी से शाम 8 बजकर 15 मिनट पर लालकुआं के लिए रवाना होगी और वहीं 25 जून से प्रत्येक बुधवार को लालकुआं से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर झांसी के लिए लौटेगी। झांसी से आते समय मार्ग में दतिया, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, कासगंज, बरेली, इज्जतनगर और किच्छा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। जिससे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन में 20 कोच होंगे इनमें जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी व सेकंड एसी समेत सुरक्षा और सामान के लिए आरक्षित कोच शामिल हैं।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट का कहना है कि यह ट्रेन “ट्रेन ऑन डिमांड” के रूप में चलाई जाएगी। लालकुआं से यह ट्रेन 04182 प्रस्थान करने के बाद यह बरेली, कासगंज, मथुरा, आगरा और ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस नई ट्रेन सेवा से क्षेत्रीय यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा प्राप्त होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अनुसार यह रेल सेवा समयबद्ध और यात्रियों के आराम को ध्यान में रखकर चलाई जाएगी, विशेषकर गर्मी की छुट्टियों में लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोगों के लिए यह राहतदायक विकल्प साबित होगी।
You may also like
रेवंत रेड्डी बोले, 'इंदिरा गांधी की महानता समझाने के लिए कुछ को पीटना जरूरी,' पूनावाला बोले- 'मानसिकता आपातकाल वाली'
क्या आज आएगी बड़ी आपदा? हाल ही में आए भूकंप के बाद जापान के बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से दहशत
उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई कार, हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Uttar Pradesh: मौलवी तीन साल तक मदरसे में युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म, पत्नी भी...
'मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा…'- सिराज की गेंदबाजी के फैन हुए तेंदुलकर