अररिया।बिहार राज्य पेंशनर समाज की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा की मासिक बैठक सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई।बैठक का संचालन विद्यानंद पासवान ने किया।सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही की जानकारी दी।
बैठक में आवंटन के बावजूद नगर परिषद प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण नहीं करवाये जाने पर चिंता प्रकट की गई।सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने सदस्यों से सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की गई।साथ ही सदस्यों ने पटना से छपने वाली मासिक पत्रिका मंगाए जाने पर बल दिया।
मौके पर भारतीय स्टेट बैंक फारबिसगंज के मुख्य शाखा प्रबंधक अपने सहयोगियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुए। उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। श्री पासवान ने बैंक में पेंशनरों के साथ हो रहे समस्याओं को रखा।प्रबंधक ने पेंशनरों के साथ हो रहे समस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिए। उन्होंने कहा हर माह की पहली तारीख से 10 तारीख तक पेंशनर समाज के सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा।जिसी पेंशनर समाज के सदस्यों ने सराहना की।
मौके पर सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, उप सभापति सच्चिदानन्द मेहता, सचिव मधुसूदन मंडल, उप सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, योगनारायण दास, हरिशंकर झा, विमल कुमार मंडल, सूर्यकांत ठाकुर, हरिनारायण रजक, प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, प्रमोद कुमार झा, सत्यदेव प्रसाद यादव, सूर्यनारायण पटेल, जगन्नाथ मंडल, खड़ानंद साह, विनोद कुमार तिवारी, जीवुत नारायण कुंवर, दयानंद यादव, निर्मला कुमारी, प्रमिला देवी, गौरी शंकर प्रसाद, बटेशनाथ झा,डॉ विजय कुमार दास, रायमंड सोरेन, इंदुशेखर सिंह, अरूण कुमार मिश्र, ललित कुमार यादव, उमेश प्रसाद पासवान, अखिलेश देव,दीपक कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
You may also like
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव
एजबेस्टन जीत पर यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के कोच ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, 'विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत'
डीपीएल नीलामी 2025: आउटर दिल्ली वॉरियर्स में शामिल हुए सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी
भारत ही इस टेस्ट में जीत का हकदार था: सचिन तेंदुलकर