हरिद्वार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात का खौफ दिखाकर खन्नानगर में करोड़ों के भूखंड पर कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। असलहे के साथ पहुंचे कुछ दबंगों ने करोड़ों के भूखंड पर कब्जा करना चाहा, लेकिन विरोध के चलते सफल नहीं हो सके। महिलाओं के साथ पहुंचे कुछ लोगों को ज्वालापुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक खन्ना नगर कॉलोनी के सामने कारोबारी महेश पंजवानी का करोड़ों का भूखंड है। फिलहाल उस भूखंड में एक अस्पताल की पार्किंग संचालित हो रही है। सुबह के वक्त असलहे से लैस कुछ पुरुष और महिलाएं भूखंड पर पहुंचे और गेट पर ताला जड़ने लगे। पार्किंग में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने जब विरोध करना चाहा तो उसे धमकाया गया।
भूखंड पर कब्जे के प्रयास की जानकारी मिलने पर महेश पंजवानी अपने परिचितों के साथ पहुंचे। इधर भीड़ एकत्र होने पर असलहे से लैस लोग मौके से फरार हो गए जबकि उनके कुछ साथी और तीन महिलाएं मौके पर ही मौजूद रही।
सूचना मिलने पर एसएसआई नितिन चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कब्जे का प्रयास कर रहे महिला और पुरुषों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
You may also like
इंग्लैंड में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड
बिहार में अपराधी बेकाबू, नीतीश कुमार अचेत हैं : तेजस्वी यादव
दिलीप घोष 'थे, हैं और रहेंगे' – बंगाल भाजपा में उनके महत्व को शमिक भट्टाचार्य ने किया रेखांकित
हिमाचल के वरुण नेगी ने बीसीसीआई लेवल एक अंपायर कोर्स किया उतीर्ण
दो मामलों में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद