
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल नवातला जेतमाल तहसील चौहटन जिला बाड़मेर के पटवारी दिनेश कुमार को परिवादी के पिता के नाम ग्राम स्थित शामलाती खेत में खातेदार (परिवादी के पिता) का नाम अलग दर्ज हैं, जबकि आधार कार्ड एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों में नाम सही दर्ज हैं। नाम में उक्त असमानता की वजह से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त वर्ष 2022 से बंद हैं। जिसको राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त कर पीएम सम्मान निधि प्रारंभ कराने की एवज में पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बाड़मेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता का राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरूस्त कर रूकी हुई पीएम सम्मान निधि प्रारंभ कराने की एवज में पटवारी दिनेश कुमार 4 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर सत्यापन के दौरान दो हजार रुपये प्राप्त किये एवं शेष दो हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी दिनेश कुमार मीना को गिरफ्तार किया गया हैं।
You may also like
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 5 को सफलता के मिलेंगे मार्ग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
मस्जिद में सफाई करने आती थी, मौलाना की बिगड़ गई नीयत, धमकाकर कई बार किया रेप; अरेस्ट!
भाजपा विधायक भावना बोहरा खुलेआम कराया 70 ईसाइयों का धर्मांतरण, मिशनरी पर भी साधा निशाना!
केंद्रीय कर्मचारियों की मौज: 26 सितंबर को आएगी यहां सैलरी!