
दौसा/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के पावन पर्व पर शनिवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर में पूर्ण विधि विधान से श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के पावन दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व आरोग्यमय जीवन के लिए कामना की। मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री शर्मा को मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना कराई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पंच पर्व दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने से स्थानीय कामगारां, दुकानदारों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वोकल फॉर लोकल के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर आमजन को बड़ा फायदा दिया है। रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता होने से आमजन के लिए यह दीपावली खुशियों की सौगात लेकर आई है।
इस अवसर पर विधायक रामबिलास, विक्रम बंशीवाल, भागचंद टांकड़ा सहित जनप्रनिधिगण एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
You may also like
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का` उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के` ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज
अरे पांच सिर वाले भी सांप होते हैं क्या, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो