
गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के चौंडी नंदा देवी मन्दिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा शुक्रवार को पूर्णाहुति के बाद संपन्न हो गई है।
कथा के समापन पर कथा वाचक व्यास प्रमोद चमोली ने मां भगवती के नौ रूप के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि जो भी भक्त मां भगवती के नाम का श्रवण करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने से सभी प्रकार के दुःख दूर हो जाते हैं।
इस मौके पर बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से एकता और अखंडता बनी रहती है। हमारी धार्मिक संस्कृति का देश विदेशों तक प्रचार प्रसार होता है।
उन्होंने इस आयोजन के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर रौता निवर्तमान ग्राम पंचायत बीरेंद्र राणा, शरद बुटोला, किशन बुटोला, वेदप्रकाश बुटोला सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
You may also like
झारखंड सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा
झारखंड: कोल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का विरोध, लाठीचार्ज में 10 ग्रामीण घायल
एक देश के रूप में भारत ने हमेशा विकास को दी प्राथमिकता : पीयूष श्रीवास्तव
आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद '