सिरोही। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर सोमवार रात उडवारिया टोल प्लाजा के पास स्थित राजहंस होटल के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप वाहन बिजली के पोल से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्वरूपगंज थाने से सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अविनाश खान पुत्र यासीन खान और ईश्वर पुत्र वेला राम के रूप में हुई है। दोनों युवक काछोली गांव के निवासी थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों को बचाया नहीं जा सका। टक्कर के बाद पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पास के बिजली के पोल से जा टकराया, जिससे पोल और वाहन दोनों को भारी नुकसान हुआ।
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थाने से सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों घायलों को एलएनटी की एम्बुलेंस से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई। बिजली के पोल की क्षति की जानकारी डिस्कॉम अधिकारियों को दी गई। मंगलवार सुबह परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
You may also like
रांची में शादी समारोह में फायरिंग में युवती की मौत, आरोपी फरार
DA Hike 2025: कर्मचारियों को मिलेगा तगड़ा भत्ता, देखें नया चार्ट
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता 〥
बोकारो में कारोबारी के घर ईडी की छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त
संगठित रहकर ही देश के सामने उत्पन्न संकट का सामना कर सकते हैं : कमलनयन दास