जयपुर। चूरू जिले के सुजानगढ में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में घायल दो युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना के हेड कॉन्स्टेबल पोकरमल ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब डेढ बजे छापर की तरफ से गांव गुलेरिया जा रही एक कार बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकरा कर कार सड़क पर करीब बीस फीट तक पेड़ के एक हिस्से को घसीटते हुए ले गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गुलेरिया निवासी कार चालक शिवचंद (23) और रामनिवास (17) घायल हो गया। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
You may also like
Video: सीनियर अफसर का चल रहा था कंपनी के डायरेक्टर से अफेयर, छुप कर देखने गए कॉन्सर्ट तो कैमरे में हो गए कैप्चर, फिर हुआ कुछ ऐसा..
मानगढ़ धाम बना आंदोलन का अखाड़ा! राजस्थान सहित चार राज्यों से पहुंचे हजारों भील, उठी अलग 'भील प्रदेश' की बुलंद मांग
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस˚
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी˚
दवा दुकानों पर छापा: गंदगी, बिना बिल और प्रतिबंधित दवाएं मिली