Next Story
Newszop

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट

Send Push
image

नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह 11बजे बिहटा-सकसोहरा टू लेन सड़क पर गोनावां गांव स्थित एपीएचसी के समीप बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3 लाख 87 हजार 600 रुपये लूट लिए। लूट की घटना बीडी पेट्रोल पंप के मैनेजर गजराज कुमार के कर्मचारी सुनील कुमार के साथ हुई जो दो दिन की बिक्री का रुपया स्कूटी की डिक्की में रखकर गोनावां गांव स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे। रास्ते में कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर स्कूटी को जबरन गिरा दिया। जैसे ही सुनील कुमार उठने की कोशिश करने लगे तीन बदमाश पिस्टल दिखाते हुए कार से उतरे और स्कूटी की चाबी निकालकर डिक्की में रखा रुपया लूट लिया। घटना के बाद बदमाश कार में सवार होकर पूर्व दिशा में सकसोहरा की ओर फरार हो गए।

स्थानीय निवासी सूरज राम जो पेट्रोल पंप की ओर आ रहे थे घटना स्थल पर रुके तो बदमाशों ने उन्हें भी हथियार दिखाकर भगा दिया। इसके बाद सूरज राम ने गांव में पहुंचकर अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।घटना के बाद सुनील कुमार पेट्रोल पंप पहुंचे और पूरी घटना की सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।


पट्रोल पंप मालिक ने बताया कि सुनील कुमार पिछले 9-10 वर्षों से ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना से व्यापारियों में भारी दहशत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरनौत थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। बाजार क्षेत्र में भी महिलाओं और राहगीरों के साथ झपटमारी की घटनाएं आम हो गई हैं।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ टू संजय कुमार जायसवाल, नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर रामाशंकर, तकनीकी टीम एवं एफएलसी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचनाओं के आधार पर अज्ञात अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now