
देहरादून। धराली (उत्तरकाशी) आपदा प्रभावितों के लिए गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी और रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर ने शनिवार काे दो ट्रक सहित चार राहत सामग्री से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुछ विषयाें में आपदा पीड़ित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा, संकट की इस घड़ी में एसजीआरआर परिवार के सभी सदस्य पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर सम्भव सहयोग करेगा। महंत इन्दिरेश ने न केवल राहत सामग्री भेजने का बीड़ा उठाया, बल्कि पीड़ितों को निःशुल्क उपचार और उनके बच्चों को कुछ चयनित पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान भी करेगा।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के माध्यम से यह राहत सामग्री प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा रही है। सामग्री में दवाइयां, खाद्यान्न, कंबल, कपड़े और आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं एसजीअरआर पब्लिक स्कूल बड़कोट की प्रधानाचार्य कमला रावत और एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुरोला के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह चैहान ने एडीएम उत्तरकाशी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर राहत वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
You may also like
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम तोˈ ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल
एशिया कप 2025: पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, बांग्लादेश ने लिया स्थान
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिरˈ कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
मतदाता अधिकार यात्रा 2025: राहुल गांधी-तेजस्वी यादव बिहार में करेंगे बड़ा अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 11,000 करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया