
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक मुस्लिम बहुल कॉलोनी में 'इस्लाम जिंदाबाद' लिखे बैनर लगाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैनर का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत की और मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने बैनर को हटवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के जिंसी चौराहे पर शुक्रवार सुबह विवादित बैनर लगे देखे गए। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मल्हारगंज थाने पहुंचे और एसीपी विवेक सिंह से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई। शर्मा ने बताया कि यह बैनर धार्मिक भावनाएं भड़काने और एकतरफा प्रचार के उद्देश्य से लगाए गए हैं। शिकायत के बाद मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद को देखते हुए बैनर तत्काल हटा दिए गए। पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
दो बच्चों की मां ने पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें राधा की कहानी!
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर`
राेहतक: पेड़ काटने के विरोध में सडक़ों पर उतरे प्रकृती प्रेमी, शहर में शव यात्रा निकाल किया लघु सचिवालय का घेराव
जींद : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को बीस वर्ष कैद की सजा
महिलाओं को स्वावलंबी बनाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : डॉ. सिकंदर कुमार