
जबलपुर। मध्यप्रदेश के मैहर स्थित माँ शारदा देवी मंदिर तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। यह याचिका स्थानीय नागरिक मनीष पटेल ने दायर की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि रोपवे गेट से घंटाघर मार्ग तक प्रस्तावित सड़क का काम पारदर्शिता से नहीं हो रहा।
लोक निर्माण विभाग पुराने मार्ग पर बिना खुदाई किए सिर्फ कंक्रीट की नई परत चढ़ा रहा है। इससे सड़क की ऊँचाई इतनी बढ़ गई है कि यह आसपास की दुकानों और मकानों से लगभग एक फीट ऊपर हो चुकी है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जल निकासी और फुटपाथ जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। इस पर मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से सड़क निर्माण के मानक प्रस्तुत करने को कहा।
इसके साथ ही अदालत ने टिप्पणी की कि “पुरानी सड़कों को खोदे बिना उन पर नई परतें चढ़ाना आम प्रथा बन चुकी है। इससे सड़कें मकानों और दुकानों से ऊँची हो जाती हैं और बारिश में पानी भरने की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसी स्थिति में प्रशासन हाथ खड़े कर देता है, जो गलत है।”
सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता जयंत प्रकाश पटेल मंगलवार को पेश हुए। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और संबंधित विभागों से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
You may also like
मात्र 312 रुपए के` लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : केंद्र
बरेली में चाची ने भतीजे की हत्या की, जमीन विवाद बना कारण
बांग्लादेश: छात्र संघ चुनाव में एक हफ़्ते के भीतर इस्लामी संगठन की दूसरी बड़ी जीत