भाेपाल । आज रविवार काे राष्ट्रीय प्राैद्याेगिकी दिवस है। भारत में हर साल देश भर में 11 मई काे राष्ट्रीय प्राैद्याेगिक दिवस यानी नेशनल टेक्नाेलाॅजी डे मनाया जाता है। आज ही के दिन 11 मई 1998 काे भारत ने पाेखरण में सफल परमाणु टेस्ट किया था। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राष्ट्रीय प्राैद्याेगिकी दिवस के अवसर पर तकनीकी जगत के विशेषज्ञाें काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ष 1998 में आज के ही दिन पोखरण-II का सफल परीक्षण किया गया था। इस गौरवशाली अवसर पर देश के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों की वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों का स्मरण करते हुए उन विभूतियों को बारंबार प्रणाम, जिनके संकल्प व समर्पण से हमारा राष्ट्र प्रौद्योगिकी के विभिन्न आयामों में नित नए अध्याय जोड़ रहा है।
You may also like
बेटी द्वारा मां की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
सेना ने आतंकी हमले का दिया है जवाब, आतंकियों और उनके ढांचे को किया नेस्तनाबूद: DGMO
IPL 2025 : बचे हुए मैचों के बीच RCB के लिए आई बुरी खबर, हेज़लवुड का खेलना मुश्किल...
(अपडेट) आतंकवाद कुत्ते की पूंछ, जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में आतंकियाें काे देंगे जवाब: योगी
मीरजापुर में सगे साढ़ू का हत्यारा गिरफ्तार