जोधपुर । जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने एपीके लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर ठगी की राशि को होल्ड करवाने में सफलता हासिल की है। बाद में पुलिस की ओर से कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवा कर पीडि़त के खाते में ठगी की 99 हजार 999 की राशि रिफंड करवाई गई।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी खारिया मीठापुर निवासी किशन लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि ठगों ने एपीके लिंक के जरिए उसका मोबाइल हैक कर उसके साथ फ्रॉड किया। उसके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए 99 हजार 999 रुपए की होल्ड करवाई गई। बाद में ठगी की राशि के लिए बिलाड़ा थाने के कांस्टेबल दशरथ ने कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवाए।
इसके बाद परिवादी को राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की गई। ग्रामीण एसपी ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने, मोबाइल के ओटीपी, पासवर्ड आदि शेयर नहीं करने और अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई है।
You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
RPSC परीक्षा में गैरहाजिर रहने पर अभ्यर्थियों का अब बंद होगा ओटीआर, आरपीएससी ने लिया बड़ा फैसला
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
नवादा में भीषण गर्मी का 'कहर': 20 मई तक सभी स्कूलों में इतने बजे के बाद की कक्षाएं बंद, DM का आदेश जानिए
द अपोथेकरी डायरीज़ सीजन 2 एपिसोड 19: रिलीज़ की तारीख और स्ट्रीमिंग जानकारी