
- कार्यक्रम में आठ हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
- 24 गोदामों और श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स किया लोकार्पण
जयपुर। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बार-बार आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को बार-बार सबक सिखाया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया। इससे पहले उरी, पुलवामा हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह गुरुवार को राजस्थान के जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने आठ हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था। भजनलाल सरकार ने एसआईटी का गठन कर माफिया को कड़ा संदेश दिया। शाह ने कार्यक्रम में विश्व की वृहत अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों और श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 लाभार्थियों को करीब 12 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम दिए गए। श्वेत क्रांति 2.0 के तहत पीडीसीएस आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की भी शुरूआत की गई।
कार्यक्रम में पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारिता वर्ष का उद्घाटन किया था और इसी क्रम में सहकारिता के विभिन्न कार्य पूरे देश में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत 100 वर्षों में सहकारिता ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आने वाला शताब्दी काल सहकारिता के विस्तार के लिए समर्पित होगा। इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सहकारिता का अलग विभाग बनाया है। उन्होंने बताया कि देश में धान और गेहूं की खरीद में सहकारिता का 20 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि सहकारिता राजस्थान में तेजी से सशक्त हो रही है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि दो लाख नई प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) बनाए जा रही हैं, जिनमें से 40 हजार पैक्स तैयार हो चुके हैं और सभी का कम्प्यूटरीकरण हो चुका है। गोदाम निर्माण, बीज संवर्धन और अन्य कृषि कार्यों के लिए नई समितियां गठित की जा रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि गरीब, युवा और पिछड़े वर्गों के लिए योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज 24 अन्न गोदामों का लोकार्पण किया गया है और गोपालक योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जा चुका है।
You may also like
Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना