
जयपुर। बगरू थाना इलाके के अजमेर रोड पर शनिवार दोपहर लाल बत्ती पार कर ट्रक ने बाइक और बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार दो युवक घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे अजमेर रोड पर ठीकरिया मोड पर लालबत्ती पार कर ट्रक ने बाइक और बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अजमेर निवासी 27 वर्षीय प्रकाश चंद की मौत हो गई , जबकि हादसे में बोलेरो सवार कोटपूतली निवासी बृजेश कुमार और कमलेश कुमार घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
एएसआई रामसहाय ने बताया कि लाल बत्ती पार कर ट्रक ने बाइक और बोलेरो को टक्कर मार दी। इससे बाइक ट्रक के नीचे गई। हादसे में बाइक सवार युवक और बोलेरो सवार दो युवक घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया गया। हादसे के बाद अजमेर रोड पर करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया गया।
You may also like
चोरी छुपे अस्तबल में घुसा अनजान युवक, फिर घोड़े के साथ ही ऐसी शर्मनाक हरकत करना हो गया शुरू, CCTV में कैद हुई करतूत
Chhattisgarh: डैम में नहाने गई थी महिला, देखकर चार लोगों की बिगड़ गई नियत, फिर बारी-बारी से...
IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच आज बड़ा मुकाबला, पीबीकेएस के लिए मैच अहम
Billy Joel health issue : मस्तिष्क विकार के कारण सभी आगामी कॉन्सर्ट्स रद्द
कोटा मंडी में मंदे पड़े सोयाबीन-सरसों और लहसुन के दाम, एक क्लिक में पढ़े क्या है आज के ताजा भाव