गुना : एक मजदूर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. यहां कृषि उपज मंडी में मजदूर अनिल करोसिया पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के पीछे जो वजह सामने आई, वो हैरान करने वाली है. आरोपी ने जिस चाकू से हत्या की, उसी चाकू से बहन के जन्मदिन पर Cake भी कटवाया था.पुलिस का कहना है कि मृतक अनिल करोसिया आरोपी अभिषेक टिंगा की बहन के संपर्क में था. अनिल उसे लालच देता था कि यदि वो उससे शादी कर लेगी तो वो उसे सोने-चांदी के जेवरात से लाद देगा. एकतरफा इश्क की बात जब अभिषेक की बहन ने अपने भाई को बताई तो मामला गंभीर हो गया. अभिषेक को यह बात नागवार गुजरी. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.
अभिषेक ने ऑनलाइन 5 चाकू मंगवाए. इसके बाद रेकी की गई. आरोपियों ने अनिल करोसिया का पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच अभिषेक को खबर मिली कि अनिल करोसिया मंडी में बैठा शराब पी रहा है. इसके बाद अभिषेक टिंगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कृषि उपज मंडी में अनिल करोसिया को घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया. चाकू से हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपी अभिषेक ने कहा कि अनिल करोसिया उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था. अश्लील बातें करता था और सोने चांदी के गहनों से लादने का लालच देता था. अभिषेक के दोस्त की भाभी के साथ भी अनिल के संबंध थे. इसको लेकर दोनों दोस्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि आरोपी अभिषेक टिंगा ने जिस चाकू से अपनी बहन के जन्मदिन पर Cake कटवाया था, उसी से एकतरफा इश्क में अनिल करोसिया की हत्या कर दी. चाकू को Online app से खरीदा गया था. अभिषेक टिंगा हत्या के बाद गैंग भी बनाना चाहता था.
You may also like
पूजा पाल के आरोप निराधार, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी : जूही सिंह
संविधान संशोधन विधेयक असंवैधानिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार को देगा बढ़ावा: प्रियंका कक्कड़
मुंबई के लालबाग के लिए डाक विभाग ने जारी किया विशेष पोस्टकार्ड
मध्य प्रदेश : नीमच में पीएमईजीपी से आत्मनिर्भर हो रहे ग्रामीण, पारंपरिक शिल्पों को मिला पुनर्जीवन
देश भर में बुनियादी ढांचे का विकास रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी