जोधपुर । श्री जागृति संस्थान की ओर से डॉ. मदन सावित्री डागा साहित्य भवन में संस्थान के संस्थापक दिलीप कुमार पुरोहित का राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल भटनागर, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रदीप शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्याम गुप्ता शांत ने की। संस्था के प्रतिनिधि की ओर से संस्था के अध्यक्ष राजेश भैरवानी मंच पर विराजमान थे।
पुस्तक विमोचन के दौरान मंच पर राखी पुरोहित, दिलीप कुमार पुरोहित, हर्षदसिंह भाटी, राजेश भैरवानी, एनडी निंबावत, किशनलाल गर्ग, सुरेश राठी, प्रदीप शर्मा, मिश्रीलाल पंवार, राजेंद्र खिंवसरा, नीलम व्यास स्वयंसिद्धा, श्याम गुप्ता शांत मौजूद थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार नीलम व्यास स्वयंसिद्धा ने पत्रवाचन किया।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्था का परिचय भी दिया। यशोदा माहेश्वरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस मौके संस्था के संरक्षक भीमराज सैन ने दिलीप कुमार पुरोहित पर कविता का वाचन किया। कार्यक्रम में श्री जागृति संस्थान के नेतृत्व में दिलीप कुमार पुरोहित को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। वहीं भैरवानी ने पुरोहित को मनी प्लांट का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
You may also like
तेज धूप में चलते समय चक्कर आने से खुद को बचाएं! लू के लक्षण और उपचार
New Highway: हरियाणा में बन रहे इस नए FOURLANE हाईवे से किसानों को मिलेगा फायदा
पहलगाम हमला: पर्यटकों को बचाने के लिए स्थानीय लोग 'फरिश्ता' बनकर सामने आए, खच्चर वाला, गाइड ने ऐसे बचाई लोगों की जान
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री का विवादास्पद बयान, क्रिकेटर ने किया तीखा विरोध
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दी पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि