
नीमच । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार को वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीमच शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बनाए गए आवासों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव हितग्राहियों को आवासों का आधिपत्य प्रदान करेंगे, जिससे सभी हितग्राहियों का अपना खुद का पक्का घर प्राप्त होने का सपना साकार होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी घटक अंतर्गत नीमच नगर के लिए आर्थिक कमजोर आय वर्ग के लिए 144 आवास तथा निम्न आय वर्ग के लिए 144 आवास एवं मध्यम आय वर्ग के लिए 60 आवास साथ ही 33 व्यावसायिक भूखंड स्वीकृत किए गए। इस योजना की लागत 39 करोड़ 26 लाख है। इस योजना में आर्थिक कमजोर आय वर्ग के लिए केंद्र शासन द्वारा 2 करोड़ 16 लाख तथा राज्य शासन द्वारा 2 करोड़ 16 लाख का अनुदान नगर पालिका परिषद नीमच को प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रातः 10 बजे इन नवनिर्मित आवासों का एक भव्य कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़कर लोकार्पण करेगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया (वर्चुअली) और सांसद सुधीर गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर विधायकगण ओमप्रकाश सखलेचा, दिलीप सिंह परिहार व अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपडा़ करेगी। न.पा.नीमच द्वारा सभी हितग्राहियों और उनके परिजनों तथा नगरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया है।
You may also like
डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त