
पूर्वी चंपारण। जिले के संग्रामपुर थाना में पिछले नौ माह से पदस्थापित दारोगा मशरूर आलम को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल दारोगा मशरुर आलम का वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल था,लिहाजा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने उक्त वीडियो की जांच की,और सही पाया लिहाजा डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने रिश्वत लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है,वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भष्ट्र दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दारोगा मशरुर आलम को संग्रामपुर थाना के हाजत मे रखा गया है।गुरूवार को आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि भष्ट्र आचरण,कर्तव्यहीनता व स्वेच्छारिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी।
You may also like
GST दरों में कटौती: अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे असरदार फार्मूला
मोदी के बाद अगला PM कौन? 28% ने चुना अमित शाह, जानें योगी-गडकरी की रेस में कितने पीछे!
पीटीएम में क्या पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल`
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज`
मजेदार जोक्स: यार, बीवी से इतना डरते क्यों हो?