Next Story
Newszop

बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 पाकिस्तानी आतंकवादी

Send Push
image
  • पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी खतरे की आशंका बढ़ गई है। खुफिया जानकारी के आधार पर गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। तीन संदिग्ध आतंकियों के नेपाल सीमा के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए हैं। ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी मूल के हैं और नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। इनकी पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े हैं। तीन आतंकियाें के घुसने की खुफिया इनपुट के बाद राहुल गांधी के रोड शो को स्थगित कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि बिहार में राहुल की चल रही वाेटर अधिकार यात्रा काे आतंकी निशाना बना सकते हैं। फिलहाल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्राें के साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की की खुफिया इनपुट के बाद लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के सुरक्षा प्रबंध काे चौकस कर दिया गया है। ये तीनों आतंकी राहुल गांधी की रैली या किसी अन्य सार्वजनिक सभा को निशाना बना सकते हैं। वहीं, उनके कार्यक्रम में रोड शो को स्थगित कर दिया है। इसके साथ उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है।

उन्हाेंने कहा कि तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को पुलिस की ओर से 50,000 का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।बिहार में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी गुरूवार काे सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया से पूर्वी चंपारण के फुलवरिया घाट होते पूर्वी चंपारण जिला में प्रवेश किये। यहां से वह ढाका चिरैया, लालबेगिया होते हुए जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचेगे। यात्रा के मार्गों पर भारी चौकसी बरती जा रही है। हर वाहन और व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

एसपी ने कहा कि संदिग्धों की पहचान के लिए उनके स्केच को जारी करते हुए लोगों से इन चेहरों को पहचान करने और इस संदर्भ में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करने या 112 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, सीधे पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से इन नंबरों पर 9031827100, 9431822988 (कॉल या व्हाट्सएप) संपर्क करने को कहा है।

Loving Newspoint? Download the app now