हरिद्वार । लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुड़ी भगवानपुर गांव के पास गुरुवार देर रात को रेलवे ट्रैक पर दो किशोरियां बेहाेशी की हालत में पड़ी हुई मिलीं। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों को अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी के मुताबिक दोनों किशोरियां पास के ही गांव की रहने वाली हैं। दोनों किशोरियां रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचीं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। एक किशोरी की मौत हो गई है, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक दूसरी किशोरी के होश में आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि उनके साथ क्या घटना घटी है। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यही जानकारी मिल पाई है कि गुरुवार को गांव में कोई शादी थी, जिसमें दोनों किशोरियां पहुंची थीं। लेकिन शाम से ही दोनों किशोरियां लापता थी, जो देर रात रेलवे ट्रैक के किनारे मिलीं।
You may also like
वर्जिन लड़कों का पेशाब जमा करके उस मे उबाले जाते हैं अंडे, फिर उन्हें महिलाएं बड़े शोक से हैं खाती, पढ़िए ये शॉकिंग खबर 〥
नेपाल की छात्रा की अद्भुत हैंडराइटिंग ने जीता सबका दिल
जलती चिता से चुराई हड्डियां, घाट पर बैठ कर शख्स करने लगा ये काम.. लोगों ने की जांच तो फटी रह गई आंखें 〥
खुलासा! दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें 〥
एक राजा बहुत ही अहंकारी हुआ करता था। लेकिन साथ में ही ये राजा दान करने में भी काफी विश्वास करता था और समय-समय पर चीजों का दान किया करता था। एक दिन राजा ने सोचा की कल मेरा जन्मदिवस है 〥