अगली ख़बर
Newszop

बंगाल के गांवों की झलक दिखाता ताज का नया रिसोर्ट

Send Push
image

मुंबई । भारत की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल के रायचक में ताज गंगा कुटीर रिसोर्ट एंड स्पा का शुभारंभ किया है। गंगा नदी के शांत तट पर स्थित यह लक्ज़री रिसोर्ट बंगाल के पारंपरिक गांवों की झलक प्रस्तुत करता है।

100 एकड़ में फैले इस रिसोर्ट में 155 शानदार कमरे और सुइट्स बनाए गए हैं। यहां ठहरने वाले मेहमानों को ऐसा अनुभव होगा मानो गंगा किनारे कोई खूबसूरत गाँव जीवंत हो उठा हो। रिसोर्ट में खास रेस्टोरेंट मचान और हाउस ऑफ़ मिंग मेहमानों को विविध पाककला का अनुभव कराते हैं, जबकि रिवर व्यू लाउंज और वेरंडा लाउंज सुकून भरे पलों के लिए आदर्श हैं।

आईएचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत छटवाल ने कहा, “गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर बसा रायचक बांग्ला संस्कृति का प्रतीक है। ताज गंगा कुटीर रिसोर्ट एंड स्पा हमारी डेस्टिनेशन-हॉस्पिटैलिटी को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

यह रिसोर्ट कोलकाता से केवल ढाई घंटे की दूरी पर है। मेहमान यहां आते समय सुंदर ड्राइव का आनंद ले सकते हैं और पहुंचने के बाद किलेनुमा वास्तुकला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गाँव की पगडंडियों और बंगाल की मशहूर चाय का अनुभव कर सकते हैं।

अंबुजा नियोतिया समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नियोतिया ने कहा, “आईएचसीएल के साथ हमारी सफल साझेदारी में ‘कुटीर’ कलेक्शन का यह पाँचवाँ संस्करण लॉन्च करना बेहद खास है। यह न केवल पर्यटन क्षमता को उजागर करेगा बल्कि स्थानीय समुदायों की आजीविका को भी प्रोत्साहित करेगा।”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें