
अल्मोड़ा। जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 बांडधारी चिकित्सकों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से कोई छह महीने तो कोई चिकित्सकों सालों से ड्यूटी से गायब चल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। अनुबंध के तहत इन चिकित्सकों को निश्चित अवधि तक सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देना अनिवार्य है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
You may also like
'तन्वी द ग्रेट' अनुपम खेर के दिल के बेहद करीब : करण टैकर
चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत
ब्रह्मपुत्र पर दूसरा रेल व सड़क पुल निर्माण कार्य होगा जल्द शुरू ।
वृक्ष पृथ्वी का आभूषण, इसे सुसज्जित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : जेपीएस राठौर
कांवड़ यात्रा काे सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस तैयार : डीजीपी