Next Story
Newszop

हरिद्वार में कांवड़ मेले में सेना का योगदान, बीईजी तैराक दलों ने बचाई 22 कांवड़ियों की जान

Send Push
image

हरिद्वार। श्रावण मास के कांवड़ मेले में सेना भी अपना योगदान कर रही है। इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में बीईजी (बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप) आर्मी के तैराक दल मोटर बोटों के साथ गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर कांवड़ियों को डूबने से बचाने के कार्य में लगे हुए है।

बीईजी आर्मी तैराक दलों ने अब तक 22 शिवभक्त्त कांवड़ियों की जान बचाई है। रेडक्रास स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त इन कांवड़ियों ने सुरक्षित गंतव्य स्थानों को प्रस्थान किया गया है।


कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर बीईजी आर्मी के कमाण्डेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले. कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी काम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय, हवलदार अनिल कुमार, लांसनायक अमित कुमार यादव, सोमनाथ, प्रमोद चन्द्र अनिल कुमार, राजेश कुमार, हवलदार त्रिलोक सिंह, नायक जगमीत सिंह, सैपर सुरेन्द्र सिंह, सैपर गुडडू सिंह हरकी पैड़ी, गऊघाट, सुभाषघाट, सीसीआर घाट, कुशाघाट, हाथीपुल, रोडी बेलवाला घाट, रामघाट, विष्णुघाट, हनुमान घाट, बिरला घाट, अलकनन्दा घाट तथा रुड़की गंग नहर के गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियर, धनौरी तकके क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now