भाेपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज रविवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे। दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
'विराट कोहली के लिए फॉर्म...' अर्शदीप सिंह ने कह दी दिल की बात, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो मैचों के लिए की बड़ी भविष्यवाणी
नादिया का प्राचीन गांव बेलपुकुर: वैष्णव विरासत और तांत्रिक पूजा का अनूठा संगम
महिलाओं से छिनतई करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
त्योहारी सीजन में भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने आनंद विहार स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव, यात्रियों से ली प्रतिक्रिया
यदि आपको भी गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की` आदत है तो, हो जाएँ सावधान