
जयपुर । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
उबकाई रोकने का यह प्राकृतिक` तरीका हर व्यक्ति को पता होना चाहिए, मिनटों में होता है लाभ
इस कारण लड़कों को पसंद` आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
H-1B वीजा शुल्क वृद्धि: भारत में नौकरी के अवसरों में वृद्धि की संभावना
GST 2.0: 22 सितंबर से इतने सस्ते में मिलेगी Maruti Wagonr! बचेंगे हजारों रुपए, देखें वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ