पटना। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी। करगहर विधनासभा सीट से भोजपुरी सिंगर और अभिनेता रितेश पांडेय को उम्मीदवर बनाया है। हालांकि पहली लिस्ट में चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का नाम नहीं है।
मुजफ्फरपुर से डॉ. अमल कुमार दास, गोपालगंज से डॉ शशि शेखर सिन्हा, भोरे से प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा से सत्येंद्र कुमार यादव, बनियापुर से श्रवण कुमार महतो, छपरा से जय प्रकाश सिंह, परसा से मुसाहेब महतो, सोनपुर से चंदन लाल मेहता, कल्याणपुर से राम बालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर, मटिहानी से डॉ अरुण कुमार, बेगूसराय से सुरेंद्र कुमार सहनी, खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर से गजेंद्र निषाद, परबत्ता से विनय कुमार वरुण, पीरपैंती से घनश्याम दास, बेलहर से ब्रज किशोर पंडित, बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, आरा से डॉ विजय कुमार गुप्ता, चेनारी से नेहा कुमार नटराज (नट समाज से), गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर से अर्चना चंद्रा, इमामगंज से डॉ अजीत कुमार, बोधगया से लक्ष्मण मांझी को जन सुराज पार्टी से टिकट मिला है।
You may also like
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार के बाद फूटा हरमनप्रीत कौन का गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़कीं
मुंबई इंडियंस गुरुकुल है... सूर्या ने अपनी फ्रेंचाइजी को दिया एशिया कप फाइनल की जीत का क्रेडिट, तिलक को यूं सराहा
राजस्थान: झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर उल्लू के नाखून और जंगली सुअर के दांत बेचते शख्स गिरफ्तार, 20 लाख के अवैध वन्यजीव उत्पाद बरामद
गलती से भी इन लोगों के मत छूना` पैर बन जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म में आलिया भट्ट का बचपन का किरदार