भोपाल। मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा रूफटॉप सोलर के वेंडर्स के लिए प्रदेश के 10 जिलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न 10 जिलों के लिए अलग-अलग तारीखों का निर्धारण किया गया है। इसकी शुरुआत आज सोमवार को भोपाल से होने जा रही है।
ऊर्जा विकास निगम द्वारा जानकारी दी गई है कि भोपाल में कार्यशाला निगम के कार्यालय में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई है। कार्यशाला में वेंडर्स को सोलर रूफटॉप की उच्च गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में वेंडर की क्षमता संवर्धन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा इससे प्रदेश द्वारा तय की गई निर्धारित सीमा में लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी।
बताया गया है कि इसी तरह निगम द्वारा उक्त कार्यशाला इंदौर में 13, जबलपुर में 18, ग्वालियर में 20 सागर में 22 उज्जैन 25 रीवा 27 मुरैना 29 नर्मदापुरम में एक सितंबर और शहडोल में 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
You may also like
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तोˈ कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान
मुस्लिम लोग क्यों सूअर के मांस को मानतेˈ हैं हराम? इसके पीछे का सच जानें
बिहार में पत्नी ने पति की जीभ काटकर निगली, मामला चौंकाने वाला
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने सेˈ जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लियाˈ पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया