
जयपुर । मालपुरा गेट इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डम्पर ने सड़क पार कर रहे व्यवसायी को रौंद दिया। जानकारी के अनुसार टक्कर मारने के बाद व्यवसायी को करीब 50 मीटर डम्पर घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां दिन में शव पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद चालक डम्पर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
सड़क दुर्घटना थाना (पूर्व) हेड कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि हादसे में सांगानेर भैरव कॉलोनी निवासी जय नारायण सैनी (50) की मौत हो गई। जो घर के पास ही रोड़ी-बजरी की दुकान करते थे। शुक्रवार सुबह वह दूध लेने के लिए पैदल डिग्गी रोड पर गए थे। जहां मालपुरा गेट इलाके में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डम्पर ने उनको टक्कर मार दी। डम्पर के टायर के नीचे आने से नारायण सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर डम्पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची और फिर ट्रेफिक को डायवर्ट कर निकाला। सड़क दुर्घटना थाना (पूर्व) पुलिस भी मौके पहुंची और सबूत जुटाकर मृतक की पहचान की। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया और साथ ही डंपर को जब्त कर चालक में जुटी है।
You may also like
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल का हर संभव विकास होगा : ए.के. शर्मा